नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के प्रमोशन में घूमते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में नवाज का देसी अंदाज इसे टॉक ऑफ द टाउन पहले ही बना चुका है. जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट करीब आ रही है, फिल्म को लेकर कई तरह की सुर्खियां भी सामने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म ‘ऐ सैयां’ गाना रिलीज हुआ है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब नवाज इस गाने को शूट कर रहे थे उस समय वे चोटिल थे. अक्सर अधिकतर कलाकर एक्शन सीन करते हुए चोट लगवा लेते हैं. लेकिन नवाज के साथ उल्टा हुआ है. उन्होंने ऐ सैयां गाने की शूटिंग के दौरान अपने हाथ पर चोट लगवा ली. इस गाने को करते समय उनके हाथ में कई गहरे कट लग गए लेकिन उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी. यहां तक कि डायरेक्टर कुषाण नंदी तक को इस बारे में पता नहीं चला. लेकिन जब उन्होंने खून देखा तो वे सकते में रह गए. कुषाण कहते हैं, ‘नवाजुद्दीन ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और वे कमरे पर जाकर सोना चाहते थे. हमने उन्हें वहीं रुकने के लिए कहा और सेट पर डॉक्टर को बुलाया. उन्हें लोकल एनस्थेशिया दिया गया और कई टांके आए.’ यही मेहनत ही तो है कि नवाज की फिल्म चले या न चले लेकिन उनका काम हमेशा पसंद किया जाता है. बाबूमोशाय बंदूकबाज 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
News & Gossips
‘ए सैयां…’ करते-करते हाथ में चोट लगवा बैठे ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’
- by
- August 5, 2017
- 0 Comments
- 253 Views