मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय में नाम कमाने वाली गौहर खान ने कहा कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और हॉलीवुड में जेनिफर लोपेज सबसे फिट अदाकारा हैं. रियालिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रही गौहर ने बातचीत में कहा कि दुनिया में सबसे फिट अदाकार जेनिफर लोपेज हैं, जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष है. जैनिफर अपनी शारीरिक बनावट के दृष्टिकोण से कहीं से भी उतनी उम्र की नहीं लगती हैं. बॉलीवुड में कैटरीना की फिटनेस का कोई जवाब नहीं. उन्होंने कहा कि कैटरीना अपने बॉडी को मैंटेन रखने के लिये डांस का सहारा लेती है, जैसा कि मैं भी करती हूं. एक रेस्टोरेंट के लॉन्च के लिए पहुंची गौहर ने कहा कि अपने बॉडी को मेनटेन करने के लिये वह एक्ससाइज के अलावा खाने पर भी काफी ध्यान देती हैं. उन्होंने कहा कि मेरा फिटनेस मंत्रा है कि सही खाना सही मात्रा में खाया जाये. आज के दौर में जिस तरह से खाने में मिलावट हो रही है, इस स्थिति में आपको खाने को लेकर और सतर्क रहना होता है. गौहर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब आम लोग भी डायट कॉन्सियस हो रहे हैं और खाने पर काफी ध्यान दे रहे हैं. लोगों को ध्यान देना चाहिये कि कुछ भी ज्यादा ना खायें.
Celeb Fashion
कैटरीना कैफ और जेनिफर लोपेज का फिगर सबसे मस्त : गौहर खान
- by
- August 1, 2017
- 0 Comments
- 573 Views