‘कैलेंडर गर्ल’ आकांक्षा पुरी ने खुद को दिया पार्वती लुक
Telly News

‘कैलेंडर गर्ल’ आकांक्षा पुरी ने खुद को दिया पार्वती लुक

मधुर भंडारकार की ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में हॉट अंदाज में दिखीं आकांक्षा पुरी अब नये लुक में दिखने जा रही हैं. जल्द सोनी टेलीविजन पर गणेश की कहानियों का प्रसारण होने जा रहा है. परम्परागत पौराणिक शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ की टीम ने कई चरित्रों के लिए कलाकारों को चुनने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की और खूब पसीना बहाने के बाद ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती की भूमिका निभाने के लिए आकांक्षा पुरी को चुना गया. उन्हें जिम में तीन महीने तक रोज तीन घंटे पसीना बहाना पड़ा, जिससे वे एक देवी की तरह दिख सकें. आकांक्षा पुरी ने पार्वती के रोल के लिए जी-जान लगाकर फिटनेस पर काम किया. पार्वती की भूमिका इस धारावाहिक में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि धारावाहिक मुख्य रूप से मां-पिता और बच्चों के रिश्तों पर है. इसमें गणेश की कई अनकही कहानियां भी हैं.

अपने किरदार के बारे में आकांक्षा ने बताया कि मुझे ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया गया है, जिसमें फंक्शनल ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, बॉक्सिंग जैब, स्ट्रिक्ट डाईट शामिल हैं. इसके साथ मैंने कई पौराणिक कहानियां भी पढ़ीं और उच्चारण के लिए ट्रेनिंग ली, आवाज के मॉड्युलेशन के लिए, अपने पोश्चर के लिए और अपने रोल को निभाने के लिए, मेडिटेशन भी किया. गौरतलब है कि ‘विघ्नहर्ता गणेश’ से आकांक्षा टेलिवीजन की दुनिया में डेब्यू करने जा रही है. कई साउथ इंडियन फिल्में कर चुकीं आकांक्षा मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में दिखाई दे चुकी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X