टीवी एक्ट्रेस डिंसी वीरा जल्द ही वेब सीरीज में दिखने वाली हैं. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. हालांकि इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही हैं, पर इतना जरूर कह रही हैं कि यह लोगों को जरूर पसंद आयेगी. इधर, उनका एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अपने बालों के साथ हार्ट शेप में दिया गया उनका पोज लोगों को खूब भा रहा है. गौरतलब है कि उन्होंने खुले बाल में एक सेल्फी ली है, जिसमें बालों के जरिये ही कई दिलों को दिखाने की कोशिश की गयी है. दर्जनों टीवी-सीरियल में काम कर चुकीं डिंसी इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की वेब सीरीज में बिजी हैं. कॉमेडी बेस्ड इस वेब सीरीज में डिंसी का नया लुक देखने को मिलेगा. टीवी की हॉट व सेक्सी मानी जाने वाली अभिनेत्री डिंसी जल्द ही एक नये शो में आ रही हैं
Television
कॉमेडी वेब सीरीज में जल्द दिखेंगी टीवी अभिनेत्री डिंसी वीरा
- by
- July 14, 2017
- 0 Comments
- 822 Views