जेनिफर विंगेट का सबसे चर्चित शो ‘बेहद’ जल्द ही खत्म होने वाला है इस खबर तो फैंस परेशान है ही लेकिन अब हम आपको जो बताने वाले है जिसे सुनकर आपका मन थोड़ा बदल जाएगा. ‘बेहद’ तो खत्म होने है लेकिन इस शो कि जगह एक नया शो शुरू होने जा रहा है. लेकिन अब बात ये है कि शो खत्म होने के बाद कौन सा नया शो शुरू होगा. आपको बता दें कि इस शो के खत्म होते ही टेलीविजन का सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दोबारा शुरू होने जा रहा है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये सीजन 9 होगा. शो के रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही शुरू कर दिए गए थे. इस शो के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. ये शो सितंबर में शुरू हो जाएगा. ‘बेहद’ के अखिरी ऐपिसोड की शूटिंग 22 अगस्त को होगी. खैर जो लोग ‘बेहद’ के ऑफ एयर होने से निराश थे वो अब ये जानकर थोड़ा रिलैक्स फील करेंगे.
TV Shows
जल्द ही ‘बेहद’ को रिप्लेस करेगा बिग बी का ‘कौन बनेगा करोड़पति’
- by
- August 7, 2017
- 0 Comments
- 509 Views