प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘जिला चंपारण’ 25 अगस्त को रिलीज हो रही है, मगर इस फिल्म का ट्रेलर अभी ही सुपर हिट हो चुका है. ट्रेलर में फिल्म के नायक खेसारीलाल यूं तो दो-दो एक्ट्रेस के साथ नजर आए हैं. लेकिन अगर बात हम फिल्म की लीड एक्ट्रेस मोहिनी घोष की करें तो वो अपने लिए इस फिल्म को खास बताती हैं. मोहिनी के अनुसार, फिल्म ‘जिला चंपारण ‘ यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस तरह की पटकथा में अपने किरदार को जीना आसान नहीं होता है, क्योंकि जब तक आप उसमें नहीं ढलते, तब तक वह ओरिजनल नहीं लगता है. मोहिनी ने कहा कि ये हम सबों के लिए खुशी की बात है कि ट्रेलर को अब तक यू-ट्यूब पर दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, इसलिए हमें उम्मीद है कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. वैसी भी फिल्म काफी अच्छी बनी है. फिल्म में अपनी किरदार को लेकर वे कहती हैं ‘मैं फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट हूं. बेसिकली यह एक लव ट्राएंगल है, जिसमें मेरे अलावा खेसारीलाल के साथ मणि भट्टाचार्य भी रोमांस करते हुए नजर आएंगी. फिल्म में हमारी प्यार भरी नोंकझोंक भी लोगों को पसंद आएगी. मोहिनी ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद हैं. वे पहली बार इस फ़िल्म के जरिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे हैं. फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं. फिल्म की शूटिंग देश के कई जगहों के बेहतरीन लोकेशन पर किया गया है. फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
First Look & Poster
‘जिला चंपारण’ में खेसारी संग रोमांस का तड़का लगायेंगी मोहिनी घोष
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 491 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022