जीटीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियर सेठ जी में देवी की भूमिका निभा रही प्राची ठक्कर की शो में खूब चर्चा हो रही है. इस सीरियल में वे लोगों के लिए अट्रैक्शन का केंद्र बनी हुई हैं. गौरतलब है कि प्राची के बाेलने के स्टाइल के दर्शक दीवाने हो गये हैं. नीली छतरी वाली फेम प्राची अब तक कई टीवी सीरियल में आ चुकी हैं. सेठ जी में इनका दमदार रोल है. अपने रोल के बारे में प्राची कहती हैं कि मुझे इसके किरदार को जीने में बहुत मजा आ रहा है. अभी अपने शो में बिजी प्राची कहती हैं कि बहुत जल्द कुछ नया धमाका करने वाली हूं.