जीटीवी के पॉपुलर शो में आया ट्विस्ट, अब ‘सेठ जी’ की कुर्सी संभालेंगी ‘देवी’
Telly News

जीटीवी के पॉपुलर शो में आया ट्विस्ट, अब ‘सेठ जी’ की कुर्सी संभालेंगी ‘देवी’

जीटीवी पर प्रसारित हो रहे पोपुलर सीरियल सेठ जी में इस सप्ताह एक ट्विस्ट आने वाला है. शो की देवी सेठ जी की कुर्सी पर विराजमान होने वाली हैं. देवी का किरदार निभा रहीं प्राची कहती हैं कि लोगों को शो में अचानक से आया यह ट्विस्ट जरूर पसंद आएगा. ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कागज की कश्ती’, ‘तू कहे अगर’, ‘हवन’, ‘नीली छतरी वाले’ जैसे टीवी सीरियल्स में सीधी, सौम्य और डिफ़्रेंट रोल निभा चुकीं प्राची ठक्कर इन दिनों ‘देवी’ के किरदार में टीवी दर्शकों के बीच हिट बनी हुई हैं. जीटीवी के शो ‘सेठजी’ में देवी का किरदार सौम्य नहीं बल्कि शातिर और चालाक औरत का है. हालांकि, पहली बार ग्रे शेड वाले किरदार को निभा रहीं प्राची यही कहती हैं कि मैं शो की विलेन नहीं, बल्कि ड्रामा क्वीन हूं. अब तक अपने सभी शोज में अलग-अलग किरदार निभा चुकीं प्राची का कहना है कि निगेटिव किरदार तो हर शो का हिस्सा होता है. ग्रे कैरेक्टर का होना जरूरी है तभी तो दर्शकों को इंट्रेस्ट आएगा. मुझे इस किरदार से इमेज में बंधने का कोई डर नहीं है. मुझे हमेशा अलग तरह के किरदार ही ऑफर हुए हैं. बस, पहले बेचारी दुखियारी नारी के रोल किए हैं, जो रोकर टीआरपी बढ़ाती थीं और इस बार मैं एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर के रूप मे नज़र आ रही हूँ.

‘सेठजी’ एक ऐसे गांव की कहानी है, जहां के लोगों को पता ही नहीं है कि मोबाइल किस चिड़िया का नाम है. शो तकनीक के सबसे बड़े समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित है. सेठ जी का निर्माण दिव्या रतन दीक्षित का प्रोडक्शन हाउस ने किया है. इसे एक फैमिली ड्रामा बताया जा रहा है. प्राची कहती हैं कि ‘शो में मेरा किरदार देवी का है, जो बहुत बन-ठन कर रहती है.’ -‘मेरे इस किरदार के लिए खास तौर पर बेंगलुरु से साड़ियां मंगाई गई हैं. स्पेशल किस्म से कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग हुई है. मेरा किरदार इतना इंट्रेस्टिंग है कि यह नेगेटिव भी है और कॉमिक भी है. कहानी के सारे मोड़ मेरी वजह से आते हैं और अब इसी सप्ताह शो में बहुत कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देख दर्शक अचरच में पड़ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X