मामी ऐश्वर्या के साथ इवेंट में पहुंची नव्या की खूबसूरत फोटो वायरल
Celeb Fashion

मामी ऐश्वर्या के साथ इवेंट में पहुंची नव्या की खूबसूरत फोटो वायरल

बिग बी की नातिन नव्‍या नवेली नंदा न तो अभी फिल्‍मों से जुड़ी हैं और न ही उन्‍होंने अभी कुछ कहा है, बावजूद इसके बच्‍चन परिवार की इस नातिन की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. हाल ही में नव्‍या नवेली ‘बच्‍चन परिवार’ के साथ मुंबई में हुए वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड्स इवेंट में नजर आईं. यहां नव्‍या का बेहद स्‍टाइलिश अंदाज काफी पसंद किया गया. अब नव्‍या और उनकी मामी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का एक बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में नव्‍या अपनी मामी ऐश्‍वर्या के साथ बात करती नजर आ रही हैं.

बच्‍चन परिवार यानी जया बच्‍चन, अमिताभ बच्‍चन, उनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन और नातिन नव्‍या नवेली ने एक साथ इस इवेंट में शिरकत की, तो वहीं ऐश्‍वर्या थोड़े समय बाद इवेंट में एंट्री लेती नजर आईं. ऐसे में बच्‍चन परिवार और उनकी बहू के साथ के फोटो कम ही नजर आए थे, लेकिन अब नव्‍या और ऐश्‍वर्या के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस इवेंट में यूं तो कई बॉलीवुड सितारे नजर आए थे, लेकिन इस इवेंट में नजर आईं नव्‍या नवेली की एंट्री खास थी. वैसे तो बच्‍चन परिवार की एंट्री हमेशा ही खास रहती है, लेकिन सितारों से भरे इस परिवार में 19 साल की नव्‍या नवेली नंदा आते ही रेड कारपेट पर छा गईं. नव्‍या ने यहां डिजाइनर मोनीशा जयसिंह के आईस ब्‍लू गाउन में एंट्री ली. नव्‍या ने अपना आउटफिट मोनीशा के डिजाइनर कलेक्‍शन ‘द ओपेरा’ से चुना. बता दें कि नव्‍या, जया और श्‍वेता इस इवेंट में वोग की स्‍पेशल गेस्‍ट थीं. यह तीनों वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के अगस्‍त महीने के कवर पेज पर नजर आयेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X