श्वेता झा !
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. पोस्ट प्रेगनेंसी ये उनकी पहली फिल्म होगी, जिसमें उनके अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए करीना आजकल जिम में खूब पसीना बहाते हुए तस्वीरों में सोशल मीडिया पर दिख जाती हैं. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की फिल्म है, जिसके लिए अभी तक किसी अभिनेता का चयन निर्धारित नहीं हुआ था हालांकि अब पक्की खबर आई है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता सुमित व्यास का चयन कर लिया गया है. वेब सीरीज “परमानेंट रूममेट्स” फेम सुमित व्यास ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा है कि “मेरा पूरा परिवार करीना कपूर का जबरदस्त फैन है और मेरे साथ साथ सब इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं”. गौरतलब है कि सुमित ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म “इंग्लिश विंग्लिश” से की थी, जिसके बाद फिल्म पार्च्ड, गुड्डु की गन, औरंगजेब में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं. करीना ने फिल्म के बारे में कहा कि वह इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं और वह जल्द ही सुमित से मुलाकात करेंगी. करीना आखिरी बार 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब और की एंड का में नजर आई थीं. उड़ता पंजाब में उनका किरदार एक डॉक्टर का था जो कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ रही है और की एंड का में वह अर्जुन कपूर के साथ बिलकुल अलग अंदाज में नजर आईं थी.
Celeb Fashion
‘वीरे दी वेडिंग’ में सुमित व्यास संग दिखेंगी फिट एंड स्लिम करीना
- by
- July 26, 2017
- 0 Comments
- 714 Views