श्रद्धा कपूर और कल्कि कोचलिन को पसंद आयी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’
Feature & Reviews

श्रद्धा कपूर और कल्कि कोचलिन को पसंद आयी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’

कई फिल्‍म फेस्टिवलों में धूम मचा चुकी और भारत में रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड से लेकर अदालत तक का दरवाजा खटखटा चुकी फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ आखिरकार शुक्रवार को रिलीज हो रही है. हालांकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म बॉलीवुड सितारों से तारीफें लूट रही है. श्रद्धा कपूर, कल्कि कोचलिन, टिस्‍का चोपड़ा जैसे कई सितारों ने इस फिल्‍म की पहले ही तारीफ करनी शुरू कर दी है और इसे एक ‘फनी और जरूरी’ फिल्‍म कहा है. अलंकृता श्रीवास्‍तव द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी पहले ही ‘अति महिलावादी’ करार दे चुके हैं, पर कई सितारों को यह फिल्‍म काफी पसंद आ रही है. श्रद्धा कपूर ने इस फिल्‍म को देख ट्वीट किया है, ऐसी शानदार फिल्‍म को देखकर बहुत-बहुत खुश हूं. निर्भय, प्रासंगिक, आंखे खोलने वाली आजाद फिल्‍म.’ वहीं, कल्कि कोचलिन ने इस फिल्‍म की तारीफ में लिखा है, ‘लिपस्टिक अंडर माई, जाएं और देखें. जानदार अभिनय, फनी, डार्क और सच. वहीं, टीवी स्टार प्राची ठक्कर ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. प्राची ने कहा कि यह महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वालों को जरूर देखनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X