टॉयलेट एक प्रेमकथा के बाद भूमि पेडनेकर की एक और फिल्म जल्द ही आ रही है. आनंद एल.राय की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर काफी दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है. ट्रेलर में नीलेश मिश्रा अपने अंदाज में हॉट औरत और कूल मर्द बनने तक के सफर के बारे में बता रहे हैं. भूमि पेडनेकर ने फिल्म का टीजर ट्वीटर पर शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, नॉन-कूल है हम बड़े… पर हमारी स्टोरी करेगी सबको नॉन-स्टॉप इंटरटेन. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त 2017 को रिलीज किया जाना है. फिल्म 1 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
						
							News & Gossips
							Uncategorized
						
		
											‘नॉन हॉट औरत और नॉन कूल मर्द’ में दिखेंगे भूमि और आयुष्मान
- by
- July 26, 2017
- 0 Comments
- 1033 Views


 
																		 
																		 
																		 
																		