फिल्ममेकर रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 लेकर वापस आ चुके हैं, इस सीरीज की पूरी शूटिंग स्पेन में हुई है। 22 जुलाई से शुरू हो रहा यह सीजन शनिवार व रविवार रात 9:00 बजे से प्रसारित होगा. शो के नए सीजन में ‘डर का घर’ नाम से एक सेगमेंट होगा जहां सभी प्रतिभागी चुनौतियों को पार करते नजर आएंगे. इस बार भी फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे. इस बार शो में हिना खान, रवि दुबे, निया शर्मा, करण वाही, लोपामुद्रा राउत, ऋतिक धनजानी,गीता फोगाट, मोनिका डोगरा, मनवीर गुर्जर, शिबानी दांडेकर, शाइनी जोशी और शान्तनु माहेश्वरी ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शो के होस्ट के तौर पर करीब 2 साल बाद वापसी की है. पिछले सीजन में एक्टर अर्जुन कपूर ने शो को होस्ट किया था.
Telly News
22 जुलाई से अपने अपने टीवी स्क्रीन पर करिए ‘खतरों’ का सामना
- by
- July 21, 2017
- 0 Comments
- 662 Views