भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे सक्सेस स्टार पवन सिंह का एक धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने की खास बात ये है कि ये विदेश में शूट किया गया है. आज कल भोजपुरी स्टार्स रैप और गानों में खूब आगे आ रहे हैं बल्कि भोजपुरी सांग की बात करें तो ये यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.
पवन सिंह का ये दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ (Ye Ladki Sahi Hai) रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है. दुबई में शूट इस गाने में एक बार फिर से पवन सिंह का जलवा खूब देखने के मिल रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) का ये सांग यशी फिल्म्स के द्वारा बनाया गया और रिलीज भी यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 1,202,182 बार देखा जा चुका है.
कोरोना संकट के बीच लंबे समय बाद अनलॉक के दौरान पवन सिंह का यह गाना आया है, जिसे पवन सिंह के फैंस के साथ तमाम भोजपुरी म्यूजिक लवर्स खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी पवन सिंह के कई गाने विदेश में शूट हो चुके हैं जिससे लोगों का बहुत प्यार मिला है.