छोटी सी उम्र में पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी और आर्थिक संकट जैसी तमाम जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लेकर चलने वाली सपना चौधरी ने हर मुश्किलों को पार किया। आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि उनकी लाखों-करोड़ों लोगों की दिलों की धड़कन है।
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज लोकप्रियता में किसी फिल्म स्टार से भी ज्यादा नाम कमा चुकी है। सपना चौधरी शुरू से इतनी मशहूर नहीं थी और ना ही वह किसी स्टार के घर में पैदा हुई थी। महज 12 साल की उम्र से ही संघर्ष किया है जो आम इंसान कभी सोच भी नहीं सकता।
सपना चौधरी छोटी सी उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी आ पड़ी थी जब उनके पिता गुजर गए थे। सपना आज की तारीख में वह कई करोड़ों के प्रॉपर्टी की मालकिन है। दरअसल घर में एक बहन और भाई तथा मां की जिम्मेदारी की वजह से सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया था। और जल्द ही सपना का डांस लोगों को पसंद आने लगा। स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए सपना ने एक बेहतरीन पहचान बनाई और हरियाणा में हर घर में वह मशहूर हो चुकी थीं।
वक्त बीता सपना चौधरी की किस्मत भी बदली और सलमान खान के मशहूर शो बिग बॉस में उन्हें मौका मिला। जिसके बाद से ना सिर्फ उनके चाहने वालों में इजाफा हुआ बल्कि सपना को बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई।
एक ऐसा भी वक्त था जब सपना चौधरी को उनके एक शो के लिए केवल 3100 रुपये मिलते थे जिसके लिए सपना हरियाणा के अलग-अलग जिलों में स्टेज शो करती थी। आज की तारीख में सपना अपने एक गाने के लिए 5 लाख रुपये और उससे भी ज्यादा चार्ज करती हैं। इसके अलावा अगर सपना किसी प्रोग्राम में जाती हैं तो वह प्रत्येक प्रोग्राम 10 से 15 लाख रुपए का चार्ज लेती है।
दरअसल सपना को लोकप्रियता उनके एल्बम ‘सॉलिड बॉडी’ से मिली। ‘तेरी आँखों का काजल’ सपना का ये गाना आज इतना फेमस है जिससे सुनते है लोग थिरके बिना नहीं रह सकते। आज सपना के पास दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में करोड़ों का बंगला है। सपना के पास ऑडी 4, टोयोटा और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं। वो कहते हैं न संघर्ष सफलता की सीढ़ी होती है वो सपना चौधरी से साबित कर दिया।