सरकारी नौकरी VS ‘बेरोजगार्स ऑफ मिर्जापुर’
Box Office Videos

सरकारी नौकरी VS ‘बेरोजगार्स ऑफ मिर्जापुर’

इनदिनों की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर से लोगों के सामने होगा। इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘मिर्जापुर’ का एक स्पूफ वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसका शीर्षक है ‘बेरोजगार्स ऑफ मिर्जापुर’।

यह स्पूफ लोगों को इतना पसंद आया कि खुद मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने भी इसकी तारीफ की है। यह वीडियो बेरोजगारी और यूपीएससी को लेकर बनाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सरकारी नौकरी का नाम लेकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

यह स्पूफ ‘वायरल कलाकार’ यूट्यूब चैनल वालों ने बनाया है। रिलीज होने के बाद यह लगभग 4 लाख बार देखा जा चुका है। स्पूफ वीडियो में भी रियल वेब सीरीज की तरह ही सबसे ज्यादा प्रभावित गुड्डू भैया भी है।

अगर कास्ट की बात करें तो वीडियो में कालीन भैया का किरदार उज्ज्वल कुमार ने निभाया है। वहीं अमित रॉय गुड्डू पंडित और अजय कुमार बबलू पंडित बने हैं। राहुल राज मुन्ना त्रिपाठी के किरदार में हैं तो रिकी मिश्रा ने रतिशंकर शुक्ला के किरदार में दिखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X