कलर्स पर आ रहे एकता कपूर के पोपुलर सीरियल ‘चंद्रकांता’ में ‘शताक्षी’ के किरदार से लोगों को आकर्षित कर रही सुनैना शुक्ला छोटे पर्दे की क्यूट एक्ट्रेस में गिनी जाने लगी हैं. इतने कम समय में एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाने वाली सुनैना कहती हैं कि किसी भी नए कलाकार के लिए इस इंडस्ट्री में जगह पाना बहुत मुश्किल होता है, पर दर्शकों का प्यार है कि उन्होने मुझे इस काबिल सकता. मेरी अभी तक की इस जर्नी में मेरे डाइरेक्टर और कोस्टार का भी प्यार और विसवास है कि मुझे ऐसा रोल मिला.
गौतलब है कि सुनैना ने इस से पहले स्टार प्लस के संकमोचन हनुमान, रुक जाना नहीं, एक घर बनाऊँगा के अलावा अजब गजब घर जमाई, जय जय बजरंगबली, उड़ान, यारों का टशन सहित कई सीरियल में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. थिएटर से अपना करियर शुरू करने वाली सुनैना अता-लापता तथा बाबर में भी बेहतरीन अभिनय किया था. फ़ैज़ाबाद के अवध यूनिवरसिटि से साइंस ग्रेजुएट सुनैना को बचपन से ही एक्टिंग कर शौक था. अपने दोस्तों के बीच वो शुरू से ही हीरोइन के नाम से फेमस रही है. अपनी अट्ट्रेक्टिव फिगर के बारे में सुनैना कहती हैं कि अगर मेरे दर्शकों को मेरा स्टाइल और फिगर पसंद आता है, तो मैं खुद को बहुत लकी मानती हूँ. वे कहती हैं कि रफ एंड रहने के लिए मैं रोज जिम जाती हूँ. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर रुख करने के सवाल पर 26 वर्षीय सुनैना का कहना है कि अभी तो पूरा ध्यान टीवी शो पर ही है, पर अगर कुछ अच्छा ऑफर मिला तो जरूर एक्सैप्ट करूंगी.
Interviews
लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही चंद्रकांता की ‘शताक्षी’ सुनैना शुक्ला
- by
- August 11, 2017
- 0 Comments
- 209 Views