‘Baaghi 3’ के ट्रेलर में दिखा टाइगर श्रॉफ का टशन भरा अंदाज़
Bollywood First Look & Poster

‘Baaghi 3’ के ट्रेलर में दिखा टाइगर श्रॉफ का टशन भरा अंदाज़

बॉलीवुड स्टार किड्स और जबरदस्त एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘बागी 3 (Baaghi 3 Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर टाइगर अपने धमाकेदार एक्शन से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. लोगों को ‘वॉर (War)’ के बाद से ही इस फिल्म का इंतजार था. वहीं अब इसका ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद ही वायरल हो गया है. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार एक्शन का लेवल तीन गुना भी ज्यादा बढ़ गया है.

इस जबरदस्त ट्रेलर को देखकर आप भी कहेंगे कि इस फिल्म के आगे ‘बागी (Baaghi)’ और ‘बागी 2 (Baaghi 2)’ भी फीकी लग रही हैं. क्योंकि दोनों फिल्मों की भारी सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी अगली फिल्म ‘बागी 3’ के साथ कई गुना ज्यादा दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. देखिए यह ट्रेलर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X