भारतीय क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’अगले साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में सचिन तेंदुलकर के रूप में अहम किरदार निभाने वाले संग्राम सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। संग्राम सिंह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म निर्माताओं ने 24 अप्रैल यानी कि सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर मोशन पोस्टर रिलीज किया। इस मोशन पोस्टर में दिखाया गया है कि एक घुंघराले बाल वाला लड़का बैठ के साथ नजर आ रहा है। लड़के ने अपने कंधे पर बैठ टिक आई हुई है। इस मोशन पिक्चर में लड़का कहता है कि जब गॉड ने कहा खेलना है तो बस खेलना है। फिल्ममेकर महेश भट्ट ने इस मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ को शाइनिंग सन स्टूडियोज, येलोस्टोन स्टूडियोज और चांद जन्नत फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे संग्राम सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।
फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले संग्राम सिंह ऑल इंडिया रेसिंग कंपटीशन भी जीत चुके हैं वह छोटे पर्दे पर धारावाहिक में भी आ चुके हैं। बड़ी दूर से आए हैं और बिग बॉस-7 में भी नजर आ चुके हैं संग्राम सिंह।
फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ स्पोर्ट पर आधारित फिल्म है जिसे सचिन तेंदुलकर के सम्मान में बनाया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को सचिन के जन्मदिन पर रिलीज होगी।