राज निदिमोरु और डी के कृष्ण द्वारा निर्देशित फिल्म ए जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर दर्शन कुमार एक्साइटेड हैं. मैरी कॉम, एनएच 10 और सरबजीत में अपने अभिनय का दमखम दिखाने वाले दर्शन कुमार इस फिल्म में याकूब के किरदार में हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडिस प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म के बारे में दर्शन कुमार कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई हिस्सों में की गई है, लेकिन यह पहली बार होगा कि जब एक बॉलीवुड एक्शन फिल्म को अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले मियामी में फिल्माया गया है. इससे पहले, मियामी में ‘स्कारफेस’ और ‘मियामी वाइस’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी. अपने याकूब किरदार के बारे में वे कहते हैं कि इस फिल्म में याकूब बहुत ही डेयरिंग है. वह कोई भी डिसीजन लेता है, तो उसे हर हाल में पूरा करके रहता है है यह फिल्म बहुत ही एंटरटेनिंग है. इसमें एक्क्शन, ड्रामा सबकुछ है, ऐसी फिल्म जिसे देखकर आपको हॉलीवुड की झलक दिखेगी. अपने अलग किरदार पर दर्शन कुमार कहते हैं कि मैं शुरू से ही बहुत चूजी रहा हूं. जिस भी फिल्म साइन करता हूं, तो सबसे पहले अपने किरदार को ही देखता हूं. यही कारण है कि मैंने अब तक बहुत कम फिल्में की हैं. अगर ऐसा नहीं होता, तो इस साल अब तक मेरी आधा दर्जन फिल्में आ चुकी होती.
दरअसल, आजकल दर्शक भी बहुत सेलेक्टिव हो गए हैं. दर्शक आपको हर फिल्म में अलग रूप में देखना चाहते हैं, अगर आपने अपने कैरेक्टर के साथ कुछ प्रयोग नहीं किया, तो वे अपने स्टार से मायूस होने लगते हैं, जो मैं नहीं चाहता. दर्शन कहते हैं कि इस फिल्म में मेरे एक-एक डायलॉग डिफरेंट और पॉवरफुल हैं, जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आएंगे. आप यकीन नहीं करेंगे फिल्म में मेरा किरदार इतना इंपॉर्टेंट है कि प्रमोशन तक के लिए मेरे प्रेजेंस को देखा जा रहा है. दर्शन कहते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर से लेकर मेरे को-स्टार तक सबने मुझे हॉलीवुड के लिए रिकमंड किया. सबको लगता है कि मैं हॉलीवुड में अच्छा कर सकता हूं. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो जेंटलमैन के बाद आपको मैं हॉलीवुड की फिल्मों में भी दिख सकता हूं. गौरतलब है कि देवों के देव महादेव, छोटी बहू अादि कई टीवी सीरियल्स में अच्छा करने के बाद दर्शन कुमार बड़े पर्दे की ओर मुड़े. वे कहते हैं कि अब छोटा और बड़ा पर्दा में कोई अंतर नहीं रह गया है. टीवी स्टार बड़े परदे पर काम करना चाहते हैं, तो बड़े पर्दे के स्टार भी टीवी पर जाने से नहीं कतराते. मैं खुशनसीब हूं कि इतने कम समय मैंने दोनों का एक्सपीरियंस हासिल कर लिया. ए जेंटलमैन को लेकर इतना जरूर कहूंगा कि दर्शकों को इसमें मेरा काम बहुत पसंद आएगा.
Interviews
‘ए जेंटलमैन’ में ‘याकूब’ के कैरेक्टर को दिल से जीया हूं : दर्शन कुमार
- by
- August 21, 2017
- 0 Comments
- 160 Views