लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने ‘फैमिली’ एक शार्ट फिल्म बनाई थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. वही अब बॉलीवुड अभिनेता करन आनंद (Karan Aanand) ने भी लॉकडाउन के दौरान मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक शार्ट फिल्म ‘आईना ‘ (Aaina) बनाई है.
दरअसल इस शार्ट फिल्म का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है. इस मूवी को सोमवार शाम 6 बजे पिंक पैंथर के यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. फिल्म को पिंक पैंथर प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म में करन आनंद और प्रीति वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
बता दें कि फिल्म ‘आईना ‘ (Aaina) का उद्देश्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और घर की सफाई कर्मचारियों के भुगतान के महत्व को दुनिया के सामने लाने का प्रयास है. जिसे बॉबी खान द्वारा निर्देशित तथा शांतनु श्रीवास्तव और करण गुप्ता द्वारा निर्मित किया गया.
फिल्म के अभिनेता करन आनंद ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ”इस फिल्म की शूटिंग करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण रही. अपनी फिल्म पहली बार डिजिटल लॉन्च करना बहुत खुशी की बात है. और इस फिल्म के माध्यम से मैं सामाजिक समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता हूं.”