कात्यायनी शर्मा का ‘येलो अवतार’, फैंस लुटा रहे बेपनाह प्यार!
Bollywood Celebrities

कात्यायनी शर्मा का ‘येलो अवतार’, फैंस लुटा रहे बेपनाह प्यार!

South Actress Katyayani Sharma-Filmynism

फिल्म ट्राप (Traap) फेम साउथ अभिनेत्री कात्यायनी शर्मा (Katyayani Sharma) का येलो लुक एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कात्यायनी शर्मा (Katyayani Sharma) ने अपने सोशल एकाउंट पर येलो गाउन में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि कात्यायनी साउथ फिल्मों में तो पाॅपुलर हैं ही, हिंदी टीवी शो साथिया (Sathiya), करम अपना-अपना (Karam Apna Apna) और साजन घर जाना (Sajan Ghar Jaana Hai) से भी अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं।

कात्यायनी शर्मा (Katyayani Sharma) ने 2010 में तमिल फिल्म पार्वतीपुरम (Parvathipuram) से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद तेलुगु फिल्म शिव केशव (Shiva Keshav) में श्रीहरि के अपोजिट दिखाई दी थीं। 2017 में आई बाॅलीवुड फिल्म लव क्राॅस (Love Cross) में भी कात्यायनी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। उसी साल तेलुगु फिल्म ट्राप (Traap) में शानदार एक्टिंग के बाद कात्यायनी शर्मा की गिनती साउथ में टाॅप की हीरोइन में होने लगी।

https://www.instagram.com/p/CKRZyvXgTFB/?igshid=qjwhlhk6287z

2019 के नवंबर में भी कात्यायनी शर्मा (Katyayani Sharma) की एक तेलुगु फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी जानदार एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया ही, फिल्मी क्रिटिक ने भी तारीफ की थी। फिल्मों के अलावा कात्यायनी शर्मा हिंदी टीवी सीरियल्स में भी खूब दिखती हैं। क्राइम शो एपिसोडिक क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में भी इन्हें कई दमदार शोज में देखा गया है। फिलहाल तो कात्यायनी के फोटोज की खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X