इस साल के आखिर में रिलीज होने वाली सलमान और कैटरीना की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन दिया है ‘सलमान इज बैक’. फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है. पोस्टर में सलमान और कैटरीना ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है. सलमान और कैट का रफ एंड टफ लुक काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है. इस बार ईद के मौके पर सलमान अपने फैंस के लिए फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास ख्याल नहीं दिखा पाई थी. इसी साल के आखिर में एक बार सलमान फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर हैं और संगीत प्रीतम ने दिया है.
News & Gossips
सलमान इज बैक : कैट के साथ एक्शन करते नजर आये सुल्तान
- by filmynism
- October 25, 2017
- 0 Comments
- 133 Views