क्या Bigg Boss 13 छोड़ रहे हैं सलमान खान…?
Television Telly News

क्या Bigg Boss 13 छोड़ रहे हैं सलमान खान…?

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर चर्चा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस का घर छोड़ने की योजना बना रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले में कयास ही लगाए जा रहे हैं.

समाचार न्यूज़ ‘भाषा’ के खबर के मुताबिक सलमान के करीबी सूत्र की मानें तो वह प्रतिभागियों के व्यवहार से बहुत नाराज हैं. सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘ यह सच है कि 53 वर्षीय सलमान खान बिग बॉस छोड़ रहे हैं और फराह खान उनके जगह शो होस्ट करेंगी. वह प्रतिभागियों के व्यवहार से बहुत नाराज हैं. इसकी घोषणा उन्होंने शो में भी की थी. हालांकि, सलमान खान की बिग बॉस के लिए आखिरी शूटिंग तय नहीं है. उम्मीद है कि फराह जनवरी से बिग बॉस की मेजबान होंगी.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X