सुशांत की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। इस केस की जांच तीन केंद्रीय एजेंसियां कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत जहर से हुई थी या नहीं इस बारे में जल्द ही पता चल जाएगा। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का फॉरेंसिक बोर्ड इस मामले में अगले सप्ताह CBI के साथ अपनी अंतिम चिकित्सा राय साझा करेगा।
एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख (प्रोफेसर) डॉ. सुधीर गुप्ता ने गुरुवार को एएनआई को बताया कि हम मेडिकल बोर्ड की बैठक और बाद में सीबीआई के साथ होने वाली बैठक के बाद इस मामले का अध्ययन कर रहे हैं। अगले सप्ताह सीबीआई को इस मेडिकल बोर्ड की राय सौंप दी जाएगी। मुझे उम्मीद है कि यह बिना किसी भ्रम या संदेह के अंतिम निष्कर्ष होगा। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण हम यह रिपोर्ट साझा नहीं कर सकते।
7 सितंबर को एएनआई ने बताया था कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत में जहर की जांच के लिए विसरा टेस्ट किया था। पिछले सप्ताह सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित घर पर फॉरेंसिक जांच और आगे की जांच के लिए दिल्ली एम्स से तीन सदस्यीय डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाई थी।
बता दें कि इस केस में एम्स की टीम को सुशांत के गले पर मिले बड़े निशानों पर भी शक है। सुशांत की पोस्टमार्ट रिपोर्ट में डेथ ऑफ टाइम नहीं होने से तमाम सवाल उठ रहे हैं। सुशांत का परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है। लेकिन इस मामले ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद केस दूसरी तरफ घूम गया।