‘लक्ष्मी बम’ का पहला टीजर रिलीज, 9 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
Box Office

‘लक्ष्मी बम’ का पहला टीजर रिलीज, 9 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी फिल्म

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार का किरदार बाकी सभी फिल्मों से बिल्कुल ही अलग देखने को मिलेगा। फिल्म ‘लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb)’ अपने पोस्टर के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई थी. लेकिन अब, जब एक्टर ने फिल्म की रिलीजिंग डेट की अनाउंसमेंट कर दी है तो फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

नाजिया अहमद। इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षय की इस फिल्म का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी हैं. ये फिल्म दिवाली से चंद दिन पहले यानी की 9 नवंबर को रिलीज हो रही है. आपको बता दें राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी फिल्म बनी ‘लक्ष्मी बम’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है.

दिवाली से चंद दिन पहले करेगी जबरदस्त धमाका

अक्षय की ये फिल्म तमिल हिट फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है. जिसमें अक्षय का ट्रांसजेंडर अवतार देखने को मिलेगा. दरअसल एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की खुशखबरी खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है.

https://www.instagram.com/p/CFMRlarnLd6/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया है. जिसमें एक्टर को लक्ष्मण से लक्ष्मी बनाया जाता है. इस छोटे से वीडियो क्लिप को साझा करने के साथ ही खिलाड़ी कुमार ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, ”इस दिवाली आपके घरों में ‘लक्ष्मी’ के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा. आ रही है ‘लक्ष्मी बम’ 9 नवंबर को, सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर. एक दीवाना कर देने वाले सफर के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दिवाली लक्ष्मी बम वाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X