मैंने पैसे के लिए की थी शादी, अब रितेश को लग रहा अभिनव के लिए धड़क रहा मेरा दिल: राखी सावंत
Gossip Masala Television Telly News

मैंने पैसे के लिए की थी शादी, अब रितेश को लग रहा अभिनव के लिए धड़क रहा मेरा दिल: राखी सावंत

Rakhi Sawant and Abhinav Shukla in Bigg Boss 14-Filmynism

बाॅलीवुड की बड़बोली व बिंदास अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा अपने बड़बोले बयान के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल में कुछ ऐसा कह दिया है कि फिर से चारों ओर राखी के ही चर्चे हैं। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में हाल ही में मीडिया से बातचीत का सिलसिला दिखा। इसमें राखी सावंत ने रितेश संग शादी और गेम प्लान को लेकर खुलकर बात की। राखी सावंत कहा कि मैंने शादी तो की है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह रही है।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, “मैं शादीशुदा महिला हूं। मैं अपने पति का इंतजार कर रही हूं। मेरे जीवन में कुछ समस्याएं थीं, जिसकी वजह से मुझे शादी करनी पड़ी। जैसे लोग अर्जेंट शॉपिंग पर जाते हैं, अर्जेंट में ब्रेकअप करते हैं, वैसे ही मैंने अर्जेंट में शादी की। भारत के एक फेमस पर्सनैलिटी ने मुझे धमकी दी थी और कहा था कि अगर मैंने शादी नहीं की तो वह मुझे उठा लेगा। पर मैंने इसके बारे में कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं की। यहां तक कि अगर मैं उस व्यक्ति का नाम शो में लूंगी तो वह मुझे शो से बाहर निकाल देगा।” ऐसी बातें बताकर राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।

अभिनेत्री राखी सावंत (Actress Rakhi Sawant) कहती हैं कि मेरे पति रितेश का इसमें कोई गुनाह नहीं है। मैंने रितेश से कहा कि मेरे से शादी कर लो। मैंने न उसे देखा, न उससे बात की, बस उसका बैंक बैलेंस देखा। मैं अपने पति को धोखा नहीं दे रही हूं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा दिल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए धकड़ता है तो मैं क्या करूं? मैंने जब रितेश से कहा कि मैं एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हूं, क्योंकि मैं बॉलीवुड से जुड़ी हूं तो उन्होंने मना कर दिया। उन्हें लगता है कि उन्हें बेइज्जती सहनी पड़ेगी और बिजनेस को नुकसान झेलना पड़ेगा, अगर शादी के बारे में बताया तो। इससे अच्छा है कि डिवोर्स ले लेते हैं और ऐसे में मैंने चुप्पी साध ली थी। बता दें कि राखी सावंत बिग बाॅस में आने के बाद ही चर्चा में आई थी। उनकी स्वयंवर वाली शादी भी खूब चर्चित हुई थी। अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X