सुशांत सिंह राजपूत मामले में दो भागो में बटा बॉलीवुड जो रिया के विरुद्ध खड़ा है और दूसरा रिया के समर्थन में खड़ा है। ऐसे में रिया के साथ हो रही बदसलूकीयों के लिए अंकिता लोखंडे और सुशांत के परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। ऐसे में जब एक बॉलीवुड दो गुटों में बटा है तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलना लाजमी है।
जहां एक ओर अंकिता लोखंडे लगातार रिया पर निशाना साध रही है ,तो वहीं अब अंकिता लोखंडे पर रिया की खास दोस्त कही जाने वाली शिवानी दांडेकर ने पलटवार किया है। शिवानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती के साथ अपनी दोस्ती की हवाला देते अंकिता पर पलटवार किया है।
शिवानी दांडेकर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें लिखा था कि “काफी दिनों में सुशांत के साथ अपने रिश्ते को साबित नहीं कर पाई थी, ऐसे में वह सुशांत की मौत के बाद फेमस होना चाहती थी इसके लिए उसने रिया पर निशाना साधना शुरू कर दिया, रिया उनके इस कदम में अहम भूमिका साबित हुई।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “अंकिता लोखंडे ने रिया पर निशाना साध कर उसकी बीते काफी लंबे समय के कैरियर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अंकिता आपको यह बात एक्सेप्ट करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्यार करते थे।”
इस दौरान उन्होंने अंकिता लोखंडे पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप नफरत करने वालों को लेटर लिखने से पहले यह समझ ले कि आपके अंदर कितनी नफरत भरी हुई है, जितनी नफरत तुममे है, किसी भी दूसरे इंसान के अंदर इतनी नफरत नहीं हो सकती…बता दे इस पोस्ट में शिवानी दांडेकर ने अंकिता लोखंडे को टैग भी किया है।”
अंकिता लोखंडे ने पलटवार में लिखा कि मैंने हमेशा यही कहा है कि मैं सिर्फ सुशांत के मामले में न्याय चाहती हूं..मैंने इस मामले में कभी किसी का नाम नहीं लिया। मैंने सिर्फ खुद के लिए विधवा और सौतन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हेटर्स को जवाब दिया है।
अब अंकिता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा है, 2 सेकेंड के फेम – इस वाक्य ने मुझे आज सोच में डाल दिया है। मैं एक छोटे शहर से ताल्लुक रखती हूं और एक साधारण परिवार से आती हूं। अपने आप को पेश करने के लिए मेरे पास चमक-धमक जैसी कोई चीज नहीं थी। साल 2004 में जी सिने स्टार की खोज के साथ मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन मेरे वास्तविक सफर की शुरुआत साल 2009 में कार्यक्रम पवित्र रिश्ता के साथ हुई जिसे 2014 तक प्रसारित किया गया।
दरअसल अंकिता लोखंडे लगातार सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में न्याय और सुशांत सिंह के परिवार के साथ खड़ी है। अंकिता लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के परिवार के साथ जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन का हिस्सा बनी हुई थी।