बॉलीवुड में चल रहे रिया चक्रवर्ती और कंगना के विवाद को लेकर राजनीतिक दल आमने-सामने आ गए हैं। पश्चिम बंगाल की राजनीति में रिया का मुद्दा गरमा गया है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी बस बंगालियों को निशाना बनाना जानती है।
ख़बरों की माने तो बंगाल राजनीतिक दलों के मुताबिक, रिया बंगाली है इसलिए उसे निशाना बनाया जा रहा है। रिया को दबाने के पीछे की मंशा बिहार चुनाव भी हैं। रिया के मुद्दे पर टीएमसी ने बीजेपी के रवैये की कड़ी निंदा की है। दलों का बीजेपी पर आरोप है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और एक बंगाली महिला (रिया) को निशाना बना सरकार फायदा उठाना चाह रही है।
इधर, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ड्रग्स मामले में हुई रिया की गिरफ्तारी को निराधार और बेतुका बताया था। उन्होंने कहा ‘रिया के पिता एक रिटायर सेना अधिकारी हैं, देश की सेवा में उनका योगदान है, वहीं, अभिनेत्री बंगाली है सुशांत को न्याय, ना कि बिहार को न्याय की व्याख्या हो।’
उन्होंने यह भी कहा कि रिया के पिता को बेटी के लिए न्याय मांगने का हक मिले, क्योंकि कानून सबके लिए समान है जैसा कि संविधान में लिखा है।’