निशु राज, पटना।
सोनी सब का ‘भाखरवड़ी’ सचमुच लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा रहा है, क्योंकि गोखले और ठक्कइर परिवार के सदस्य ने तय कर लिया है कि वह अभिषेक (अक्षय केलकर) और गायत्री (अक्षिता मुद्गल) को करीब लाने की पूरी कोशिश करेंगे. इसी तरह की एक कोशिश, गायत्री की मां की भूमिका निभा रही उर्मिला (भक्ति राठौर) के साथ होगी, जोकि एक दिलचस्पी लुक के साथ दर्शकों को हैरत में डालने वाली हैं. वह आगे आने वाले एपिसोड्स में इस लुक में नजर आयेंगी.
अभिषेक और गायत्री को करीब लाने की कोशिशों के साथ, उर्मिला, अन्ना (देवेन भोजानी) के ताऊ का वेश बनाने का फैसला करती है, जिनकी बात अन्नाश आंख मूंदकर माना करते थे. ताऊ को ना ढूंढ पाने पर, उर्मिला फैसला करती है कि वह उनका रूप धारण करेगी और अन्ना के सामने आ जायेगी, ताकि उसका रूप अन्नो की सोच को बदल सके. दर्शकों के लिये उर्मिला को इस नये और अनूठे अंदाज में देखना मजेदार होने वाला है. ‘ताऊ’ का यह किरदार पुराने दौर का है और यह लुक निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आयेगा. उनकी इस साज-सज्जास में एक बुजुर्ग मराठी व्यकक्ति के कपड़े पहनने के पारंपरिक तरीके को काफी बरीकी से शामिल किया गया है. उसमें धोती, पुनेरी फेटा, तिलक, बंडी और मूंछ शामिल है, जोकि इस किरदार को और भी ज्याादा वास्त विक बनाता है. ताऊ निश्चित रूप से इस कहानी में थोड़ा रोमांच लेकर आने वाले हैं, क्योंकि उर्मिला अपने वेश में बहुत ही तगड़ी मराठी भाषा बोलती है और तौर-तरीकों को दिखाने की कोशिश करती है.
फिल्मिनिज्म से विशेष बातचीत में भक्ति राठौर कहती हैं, ‘’ताऊ के इस रूप में आना वाकई बहुत ही दिलचस्प है और यह बेहद मजेदार भी है. यह किरदार एक विशुद्ध मराठी व्यकक्ति का है. उस लुक में आना और परफेक्टक आवाज निकालना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. ताऊ बहुत ही गुस्सैहल इंसान हैं, जोकि अन्नाक की तरह एक अनुशासित जीवन जीने वाले सख्तो इंसान हैं. एक ऐसा इंसान जो अपनी जुबान का पक्कान है. मैं कुछ अलग करने के लिये वाकई बहुत उत्सुवक हूं और इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि लोग उर्मिला के इस लुक को देखें. वह निश्चित रूप से अपनी इस गड़बड़ से सबको लुभाने वाली है.‘’
Interviews
Television
Telly News
उर्मिला बनीं ताऊ, ‘भाखरवड़ी’ में दिखाएंगी अपना जलवा
- by filmynism
- November 21, 2019
- 0 Comments
- 168 Views