सोनी सब टीवी के मोस्ट पाॅपुलर शो भाखरवड़ी के खूबसूरत कपल अभिषेक (अक्षय केलकर) व गायत्री (अक्षिता मुद्गल) के बीच दूरियां बढ़ गई है. उनके ससुराल पक्ष के लोगों को आखिरकार इस जोड़े को नजदीक लाने में एक उम्मीद की आशा दिखी है. भाखरवड़ी में गोखले बंधुओं के बीच जबर्दस्त जंग दिखाई गई है. दरअसल, गोखले बंधुओं अन्ना (देवेन भोजानी) और मुन्ना (निखिल रत्नपारखी) की यह लड़ाई दोनों परिवारों को परेशान कर देती है और नवविवाहित जोड़े को तनाव में ला देती है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में गायत्री और अभिषेक के दिलों में प्यार की चिंगारी फिर जलाने के लिए उर्मिला (भक्ति राठौड़) और महेंद्र (परेश गणात्रा) मन को गुदगुदाने वाली अच्छी कोशिशें करते नजर आएंगे.
उर्मिला और महेंद्र इस जोड़े में नजदीकी बढ़ाने के लिए अभिषेक और गायत्री को अपने पैतृक मंदिर में ले जाते हैं. तब स्थितियां उस समय उलझने लगती है, जब अभिषेक का भाई अमोल उनके साथ आने का फैसला करता है. इस बीच उर्मिला काफी परेशान होती है कि वह किस तरह अमोल को घर वापस भेजे, जिससे अभिषेक और गायत्री को आपस में कुछ समय बिताने का मौका मिल सके. बता दें कि उर्मिला अपनी बेटी गायत्री की गृहस्थी को पटरी पर लाने के लिए उनकी जिंदगी में लव गुरु बन गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उर्मिला किस तरह इसे अमल में लाने की योजना बनाती है.
फिल्मिनिज्म से खास बातचीत में उर्मिला की भूमिका निभा रहीं भक्ति राठौड़ ने कहा कि “घर में तनाव के रहने से वाकई काफी मुश्किल होती है. अब सब कुछ सुलझ गया है। पैतृक मंदिर की यात्रा के दौरान उर्मिला अपने अलग हट के आइडियाज से गायत्री और अभिषेक को एक दूसरे के करीब लाने के मिशन पर हैं. आगामी एपिसोड में दर्शक कपल को एक करने की उर्मिला की मजेदार कोशिशों का जमकर मजा उठाने वाले हैं.
Television
Telly News
अभिषेक व गायत्री को करीब ला पाएंगे उर्मिला व महेंद्र?
- by filmynism
- November 14, 2019
- 0 Comments
- 333 Views