अब ‘अपनी तो जैसे तैसे’ से बवाल मचा रहे हैं खेसारीलाल यादव
Bhojpuri Trending Videos

अब ‘अपनी तो जैसे तैसे’ से बवाल मचा रहे हैं खेसारीलाल यादव

Apni to Jaise Taise by Khesarilal Yadav-Filmynism

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब भी कोई गाना रिलीज करते हैं, सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मच जाता है। नून रोटी खाएंगे (Noon Roti Khayenge) से उनकी हिटगिरी जो शुरू हुई है, वह लगातार जारी है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके गाने मिलियन में व्यूज लेकर आते हैं। खेसारी लाल यादव ने फिर से एक भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है, जिसका नाम अपनी तो जैसे तैसे (Apni To Jaise Taise)। यह गाना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म लावारिस का भोजपुरी वर्जन है, जो वायरल हो रहा है।

भोजपुरी (Bhojpuri Film) के सुपरहिट हीरो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के अपनी तो जैसे तैसे (Apni To Jaise Taise) गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक इसे 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं।

खेसारी लाल यादव के लिए यह पहला मौका है, जब उन्होंने किसी हिंदी सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन गाया है। हालांकि गाने के बोल पुराने गाने के बोल से काफी अलग हैं, लेकिन पंच लाइन अपनी तो जैसे तैसे ही रखा गया है। बता दें कि छठ (Chhath) के टाइम में उनका एक गाना आया था नून रोटी खाएंगे छपरा में छठ मनाएंगे (Chhapra Me Chhath Manayenge) सुपर डुपर हिट हुआ था। अब इस कड़ी में एक और गाना हिट होने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X