भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक गाना ‘आग लगे बस्ती में’ यू-ट्यूब पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर सोना सिंह ने गाया है. इस सांग में सोना सिंह ने इसमें डांस भी किया है.
27 जनवरी को रिलीज हुए इस गाने को 16 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही दर्शकों ने भी इस गाने पर जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं.’आग लगे बस्ती में’ को अब तक करीब बारह सौ से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इस गाने के लीरिक्स जहां विष्णु विशेष ने दिये हैं तो वहीं इसका म्यूजिक चंदन शर्मा ने दिया है. इससे इतर गाने का निर्देशन राकेश ठक्कर ने किया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोना सिंह ने अपने गानों से खूब धमाल मचाया हो. इससे पहले वह ‘तोहार दीहल रुमाल’ से भी तहलका मचा चुकी हैं.