Bigg Boss 14: ‘कामचोर’ राखी सावंत ने कहा, मुझसे जो भी काम करवाना है करवा लो
Television TV Shows

Bigg Boss 14: ‘कामचोर’ राखी सावंत ने कहा, मुझसे जो भी काम करवाना है करवा लो

Rakhi Sawant in Bigg Boss 14-Filmynism

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में अब हर दिन इंटरेस्टिंग होने लगा है। बाॅस के घर से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का पत्ता साफ होने के बाद अब अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए नए-नए तरीके खोज रही हैं। राखी सावंत आज के एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss) के पूरे घर की सफाई करने वाली हैं। पहले तो उन्होंने बेझिझक कह भी दिया कि हां मैं कामचोर थी, पर अब जो भी काम करवाना है करवा लो।

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के नए प्रोमो में दिख रहा है कि किस तरह राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर के लोगों से कहती नजर आ रही हैं कि अब से वो घर का सारा काम करेंगीं। ये बात सुनते ही घरवालों ने राखी सावंत को अपनी अपनी ड्यूटी दे दी। ऐसे में राखी सावंत प्रोमो में कभी बेडरूम की सफाई करती दिख रही हैं तो कभी झाडू लगा रही हैं।

बता दें कि इस एपिसोड में झाडू लगाने में तो राखी सावंत (Rakhi Sawant) की हालत ही खराब हो गई है। तभी तो झाडू लगाते लगाते राखी सावंत जमीन पर ही लेट गईं। झाडू लगाते लगाते राखी सावंत जमकर मसखरी करती नजर आईं। राखी सावंत की इन हरकतों ने घर के लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। जो भी हो, यह एपिसोड आपको इंटरटेन बहुत करने वाला है।

https://www.instagram.com/tv/CLGkR3vKzBA/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X