‘Umang 2020’ समारोह में सितारों ने बिखेरें चमक
Bollywood Celeb Fashion

‘Umang 2020’ समारोह में सितारों ने बिखेरें चमक

मुंबई पुलिस के वार्षिक शो उमंग में रविवार की शाम बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आए. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल पुलिस बल के साहस और शहर में उनकी सेवा का जश्न मनाने के लिए किया जाता है.

इस साल 2020 समारोह में बॉलीवुड की हस्तियों में सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, और प्रियंका चोपड़ा शामिल हुए. इनके अलावा रकुलप्रीत सिंह, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी आए थे.

https://www.instagram.com/p/B7inqRopCnT/?utm_source=ig_web_copy_link

कार्यकर्म में जहाँ सितारे हो वहां रंगों और डिजाइनर ड्रेस की बात ना हो ये मुमकिन नहीं. कार्यक्रम में आने के दौरान सलमान ने काले रंग का सूट पहन रखा था. वहीं हल्के रंग की साड़ी में कैटरीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

https://www.instagram.com/p/B7ifa_mh7Mm/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B7igkJxhQYM/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीँ इस कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने नीली साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कार्यक्रम में अपने पिता बोनी कपूर के साथ जाह्नवी भी आई थीं. सदाबहार कलाकारों में माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला भी कैमरे में पोज देते दिखीं. रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फराह खान, रितेश देशमुख और कई सितारे भी शामिल रहें.

https://www.instagram.com/p/B7ihlUOB82k/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X