रॉक ऑन और PK जैसी फिल्मों में काम कर चुके साईं गंडेवार का निधन
News NewsAbtak

रॉक ऑन और PK जैसी फिल्मों में काम कर चुके साईं गंडेवार का निधन

बॉलीवुड के लिए साल 2020 वाकई में काफी बुरा साबित हो रहा है। दरअसल पीके और रॉक ऑन से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले साईं गंडेवर का 42 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर बीमारी से मौत हो गई। साईं गंडेवा घंटे बाद काफी दिनों से ब्रेन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े अभिनेता को खोने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। अभी इनकी मौत से उबर भी नहीं पाए थे कि एक और अभिनेता की जाने की खबर बीती समय 10 मई को मिली।

यह खबर बॉलीवुड को पूरी तरह से तोड़ चुका है। हालांकि साईं गंडेवार की मौत की खबर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लॉक डाउन कि इस कठिन परिस्तिथि में ट्वीट के जरिए ही श्रद्धांजलि अर्पित की।

साईं गंडेवार ने अपने करियर के दौरान डेविड, आई मी और मैं, युवराज, बाजार, पप्पू कांट डांस साला, जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पीके फिल्म से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई थी। लोग इन्के एक्टिंग को काफी पसंद करते थे।आपको बता दें कि उन्होंने फैशन डिजाइनर सपना अमीन से शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X