सैफ की लाडली सारा अली खान को बचपन के दोस्तों की आई याद, लगीं फुट फुट के रोने
Bollywood

सैफ की लाडली सारा अली खान को बचपन के दोस्तों की आई याद, लगीं फुट फुट के रोने

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी पुरानी यादों को समेटते हुए बहुत ही खुश नजर आ रही है। जिंदगी में दोस्त का होना कितना ज़रूरी होता ये उन्होंने सोशल मीडिया पर दोस्तों का फोटो शेयर करके जाहिर कर दिया।

https://www.instagram.com/p/CAIj2blJa7o/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल हम उस समय की बात कर रहे जब पिछले बुधवार दिन एक्ट्रेस सारा अपनी पांच दोस्त की फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर कर सारा अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए अपनी उस वक़्त की छोटी मोटी यादें ताज़ा कर दी। हालांकि समय के साथ बचपन से कब बड़े हो जाते हैं पता नहीं चलता।

https://www.instagram.com/p/B_-kaFVJZWt/?utm_source=ig_web_copy_link

यह पहला ऐसा मौका नही है जब सारा ने अपना या अपने रिलेटेड फोटो लोगो में शेयर किया। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज अपलोड करती रहती हैं। उन्होंने पिछले दिनों मदर्स डे पर अपनी मम्मी और नानी की फोटो शेयर की जिसमे सारा ने अपनी माँ के लिए नानी को थैंक यू किया था।

खैर इस लॉक डाउन सीजन में सारा का अपने दोस्तों के लिए ये मैसज सच में बहुत ख़ास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X