बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी पुरानी यादों को समेटते हुए बहुत ही खुश नजर आ रही है। जिंदगी में दोस्त का होना कितना ज़रूरी होता ये उन्होंने सोशल मीडिया पर दोस्तों का फोटो शेयर करके जाहिर कर दिया।
दरअसल हम उस समय की बात कर रहे जब पिछले बुधवार दिन एक्ट्रेस सारा अपनी पांच दोस्त की फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर कर सारा अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए अपनी उस वक़्त की छोटी मोटी यादें ताज़ा कर दी। हालांकि समय के साथ बचपन से कब बड़े हो जाते हैं पता नहीं चलता।
यह पहला ऐसा मौका नही है जब सारा ने अपना या अपने रिलेटेड फोटो लोगो में शेयर किया। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज अपलोड करती रहती हैं। उन्होंने पिछले दिनों मदर्स डे पर अपनी मम्मी और नानी की फोटो शेयर की जिसमे सारा ने अपनी माँ के लिए नानी को थैंक यू किया था।
खैर इस लॉक डाउन सीजन में सारा का अपने दोस्तों के लिए ये मैसज सच में बहुत ख़ास होगा।