आजकल लिव इन रिलेशनशिप का मानो ट्रेंड सा हो गया है. अब लोग बेझिझक शादी किये बिना अपने पार्टनर के साथ रहते हैं. खास कर एंटरटेमेंट इंडस्ट्री के लिए तो ये बिलकुल आम बात है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी के कुछ मशहूर सितारे भी लिव इन में रह रहे हैं. आपको टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही मशहूर अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे जो शादी को ज़रूरी नहीं समझतीं।
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. पंजाब में जन्मी सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी. इसके बाद ‘कबूल है’ में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने ‘ज़ोया’ का मशहूर किरदार निभाया था जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. बता दें, इन दिनों टीवी से दूर सुरभि वरुण तुर्की को डेट कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों मीडिया से बचकर साथ लिव-इन में रहते हैं.
ईशा सिंह
ईशा सिंह जी टीवी के पॉपुलर शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में नजर आ रही है. इसमें ‘ज़ारा सिद्दीकी’ का किरदार निभाकर वह घर-घर मशहूर हो गयी हैं. ईशा अपने को-स्टार अदनान खान को डेट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक साथ एक ही घर में लिव-इन में रहते हैं और एक-दूसरे का साथ इन्हें काफी पसंद आता है.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आती हैं. 20 साल की शिवांगी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और इतनी कम उम्र में टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गयी हैं. बता दें, शिवांगी इन दिनों अपने को-स्टार मोहसिन खान को डेट कर रही हैं. धर्म की दीवार तोड़ते हुए दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया है. बता दें, इन दिनों दोनों साथ लिव इन में रह रहे हैं.
हिना खान
बिग बॉस 9 की रनर अप रह चुकी हिना खान भी छोटे पर्दे पर एक बड़ा नाम हैं. हिना खान को पॉपुलरिटी स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली. इस सीरियल के बाद वह घर-घर में अक्षरा नाम से जानी जाने लगीं. बता दें, बिग बॉस शो के दौरान खुलासा हुआ था कि हिना का एक बॉयफ्रेंड भी है जिनका नाम रॉकी जयसवाल है. लंबे टाइम के अफेयर के बाद हिना मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ लिव इन में रहती हैं.