भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होती है. वही इस बेहतरीन फिल्मों के लिए कई अवार्ड से नवाजा जाता है. बल्कि इसके लिए कई अवॉर्ड सेरिमनी रखी जाती हैं लेकिन कई ऐसे बॉलीवुड सितारें भी हैं जो अवॉर्ड शो में अवॉर्ड लेने से परहेज करते हैं.
आमिर खान
आमिर खान एक ऐसी सितारे हैं जो कभी भी अवॉर्ड लेने के लिए अवॉर्ड शो में नहीं जाते हैं. आमिर खान मानते हैं कि अवॉर्ड शो में काबिलियत के अनुसार अवॉर्ड नहीं दिया जाता है. इसलिए उनके मन में इन अवॉर्ड्स के प्रति बिल्कुल भी इज्जत नहीं है. आमिर खान केवल दो ही संस्थाओं से अवार्ड लेते हैं और वो है ‘दिनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ और दूसरा है चेन्नई के ‘गोलापुडी अवॉर्ड्स’.
सलमान खान
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान अवार्ड्स शो में शिरकत जरूर करते हैं. वह भी इसलिए क्योंकि इनसे होने वाली कमाई सलमान खान जरूरतमंदों को डोनेट कर देते हैं. इसके अलावा सलमान खान किसी भी प्रकार का अवार्ड्स नहीं लेते हैं. सलमान खान का मानना है कि उनके फैंस उनके लिए सबसे बड़े अवॉर्ड है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती है. लेकिन कंगना रनौत की सबसे अच्छी बात यह है कि अवॉर्ड शो में अवार्ड्स नहीं लेती हैं. कंगना रनौत का मानना है कि अवॉर्ड लेने से उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. दर्शकों का प्यार ही उनके लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
अजय देवगन
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अजय देवगन अवॉर्ड्स शो में अवार्ड नहीं लेते हैं. क्योंकि अजय देवगन का मानना है कि इन अवॉर्ड्स का मकसद केवल अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाना है. इसके अलावा अजय देवगन का यह भी मानना है कि अवॉर्ड शो में अवार्ड्स खरीदे जाते हैं.