सलमान खान का ‘Tere Bina’ गाना हुआ रिलीज, Lockdown में तोड़ डाला रिकॉर्ड
New Album & Songs Trending Videos

सलमान खान का ‘Tere Bina’ गाना हुआ रिलीज, Lockdown में तोड़ डाला रिकॉर्ड

Bollywood के सल्लू भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के लिए इस लॉकडाउन (Lockdown) में एंटरटेनमेंट की एक धमाकेदार डोज लेकर आए हैं. जिसके बाद तो सलमान खान के फैंस ने इस डोज़ की रेटिंग एक दिन में ही हाई कर दी.

फैंस सलमान और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के जिस गाने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. वो इंतजार अब खत्म हो गया है. सलमान और जैकलीन का नया गाना ‘तेरे बिना (Tere Bina)’ रिलीज हो गया है. गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

सलमान और जैकलीन का ये रोमांटिक गाना (Romantic Song) लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. और देखते देखते यूट्यूब पर इस गाने को लेकर फुल वीवर्स मिल रहा है बल्कि यूँ कहें वायरल हो रहा है.

‘तेरे बिना (Tere Bina)’ गाने में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने की रिलीज की जानकारी सलमान खान ने अपनी सोशल मीडिया (Social Media) इंस्टाग्राम और ट्विटर वॉल पर दी है. जिसके साथ उन्होंने गाने का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X