कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है। पूरी दुनिया में कोविड-19 (COVID19) का दूसरा फेज तेजी से फैलने लगा है। 2020 पूरी दुनिया के साथ-साथ बाॅलीवुड के लिए भी बहुत बुरा बीता था। कोरोना के दूसरे वेव ने फिल्मों की रिलीज डेटों पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। दो दिन पहले ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi) और एक पंजाबी फिल्म की रिलीज पुश हुई थी और अब यशराज की ‘बंटी और बबली2’ (Bunty Aur Babli 2) को टाल दिया गया। 23 अप्रैल को वह ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही थी।
फिल्मी जानकारों के अनुसार साउथ में रिलीज डेट में चेजेंज नहीं हो रहे हैं। तभी ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi) तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में पिछली रिलीज डेट पर आ रही है। बस हिंदी भाषा में वह रिलीज नहीं हो रही है। हिंदी में दरअसल मेकर्स का हौसला ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) और ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) के कलेक्शन से भी डगमगाया है। कोरोना के कारण अप्रैल महीने की कुछ फिल्मों की रिलीज डेट जरूर खिसकेगी। कई और फिल्मों पर गाज गिरने वाली है।
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ (Radhe) से सूत्रों के अनुसार ‘इससे जुड़े स्टेकहोल्डर्स सक्रिय हो गए हैं। एक मीटिंग में प्रोमोशन और रिलीज पर बात की गई। ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने हालांकि कहा, हालात बुरे नहीं होंगे, क्योंकि अब वैक्सीनेशन हर ऐज ग्रूप के लिए ओपन कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि दर्शकों को दरअसल अच्छी फिल्में देनी होंगी, तब वो यकीनन सिनेमाघर आएंगे।’ ऐसे भी इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होनी हैं।
अप्रैल और मई में कोई जाने ना’, ‘चेहरे’, ‘99’, ‘थलाइवी’, ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’ और ‘सत्यमेव जयते2’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होनी है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के अधिकारी भी 30 अप्रैल की डेट पर ही आने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि ‘हाथी मेरे साथी’ का हिंदी के मार्केट में ज्यादा विंडो नहीं मिल रहे थे, तभी वैसा बिजनेस डिसीजन उन्होंने लिया। कोई भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट चेंज नहीं करना चाहता है, पर न चाहते हुए भी डेट एक्सटेंड करनी पड़ेगी।