गुलशन कुमार की याद में दोनों बच्चों ने लिखा Emotional नोट
Interviews

गुलशन कुमार की याद में दोनों बच्चों ने लिखा Emotional नोट

टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार का आज 69वां जन्मदिन है। गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को हुआ था। गुलशन कुमार का नाम फिल्मी दुुनिया की उन हस्तियों में शुमार हैं जिन्होंने महज कम समय में ही शोहरत की उन बुलंदियों को हासिल कर लिया था, जहां पहुंच पाना हर किसी का सपना होता है।

दिल्ली के रहने वाले गुलशन कुमार देखते ही देखते संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए, और बादशाहत को देख कर मुम्बई के अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए। फिर एक दिन गोलियों ने उन्हें ख़त्म भी कर दिया जो आज भी बॉलीवुड के काले दिन की तरह याद किया जाता है।

दरअसल गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने ट्विटर पर गुलशन कुमार की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो पापा! मैं आपके सपनों का हिस्सा बनने के लिए धन्य महसूस करता हूं। और मुझे आशा है कि मैं आपको कहीं गर्व कर रहा हूं। आप हमारे दिलों, दिमागों, समारोहों और प्रार्थनाओं में हमेशा से थे, हैं और रहेंगे। मैं आपसे प्यार करता हूं।’

https://www.instagram.com/p/B_y-B1unxDV/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं तुलसी कुमार ने लिखा-‘मुझे पता है आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे आसपास है। फिर से वो किस्मत वाले होते हैं जिनके पापा होते हैं। आपके जैसा कोई नहीं हो सकता पापा। शब्द आपके याद करने के तरीके के साथ न्याय नहीं कर सकते।’

गुलशन कुमार को 12 अगस्त, 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। गुलशन कुमार ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से मना कर दिया था। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने टी सीरीज का पदभार संभाला।

https://www.instagram.com/p/B_zENBHJ6rg/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X