‘इश्क में मरजावां 2’ फेम एक्ट्रेस स्मिता शरण संग आज सात फेरे लेंगे कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत
Telly News

‘इश्क में मरजावां 2’ फेम एक्ट्रेस स्मिता शरण संग आज सात फेरे लेंगे कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत

Actress Smita Sharan and Casting Director Sonu Singh Rajput wedding ceremnony

फ़िल्मी परदे के दो नामी चेहरे आज एक दूजे के हो जाएंगे। 2025 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए खूबसूरत खबर से हो रही है। बिहारी छोरा सोनू सिंह राजपूत के संग भिलाई मध्य प्रदेश की गोरी स्मिता शरण शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी को साथ होते देख फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी खुशी है। कई हस्तियाँ इस शादी में शामिल होने बिहार पहुंच चुकी हैं।

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा स्मिता शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री स्मिता शरण आज अपने मंगेतर सोनू सिंह राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं। स्मिता की पहचान एक सफल अभिनेत्री के रूप में है, वहीं बिहार से बिलोंग करने वाले सोनू सिंह राजपूत प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर हैं। इस जोड़ी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है।

सोनू और स्मिता आज, 19 जनवरी को गोपालगंज, बिहार में शादी करेंगे। स्मिता को “इश्क में मरजवान 2”, “ये रिश्ता है प्यार के”, “मेरी हानिकारक बीवी”, “केसरी नंदन”, “परमवतार श्री कृष्ण”, “लाड़ो इश्क”, और “बहू बेगम” जैसे शो में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। वहीं, सोनू सिंह राजपूत ने अबतक कई फिल्मों, टीवी शो और ओटीटी सीरीज के लिए कास्टिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X