बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को श्रद्धंजलि देने के लिए 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे म्यूजिकल ट्रिब्यूट का आयोजन किया गया है. जो डिज्नी-हॉटस्टार और सोनी म्यूजिक इंडिया पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा है.
हाल में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सुशांत सिंह राजपूत को म्यूजिक ट्रिब्यूट दिया था. नेहा कक्कड़ ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘जान निसार’ अपनी आवाज में गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वहीँ इस कार्यकर्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद एक बार फिर सुशांत सिंह को चाहने वालों में इसका पोस्टर जबरदस्त शेयर हो रहा है. इस कार्यक्रम में ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर एआर रहमान के अलावा श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, मोहित चौहान, सुनिधि चौहान, शाशा तिरुपति, जोनिटा और ह्रदय गट्टानी भाग लेंगे.