सुशांत केस में CBI ने पूर्व डीसीपी का किया बयान दर्ज, मुंबई पुलिस ने सौंपे दस्तावेज
News

सुशांत केस में CBI ने पूर्व डीसीपी का किया बयान दर्ज, मुंबई पुलिस ने सौंपे दस्तावेज

सीबीआई ने सुशांस सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। तीन टीमें तैयार की गई हैं जिनमें कुल 16 अफसर हैं। जो तीन हिस्सों में काम करेगी। सुशांस सिंह राजपूत मामले की कमान सीबीआई की हाथों में आते ही मामले से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : सुशांत मामले में ‘न्याय’ दिलाएंगे CBI के ये चार अफसर

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच एजेंसी पूर्व जोन 9 डीसीपी परमजीत दहिया का बयान दर्ज करेगी। परमजीत दहिया फरवरी में बांद्रा पुलिस स्टेशन में इनचार्ज थे, जब सुशांत के परिवार ने दिवंगत अभिनेता के जीवन के खतरे के बारे में बांद्रा पुलिस को सतर्क किया था। हालांकि, प्रोटोकॉल के बाद दहिया ने शिकायत दर्ज नहीं की थी क्योंकि सुशांत के जीजा ओपी सिंह लिखित शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते थे।

परमजीत दहिया के अलावा, सीबीआई सैमुएल मिरांडा से भी पूछताछ कर रही है, जिनसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी। टीम ने अभिनेता के कुक नीरज को पूछताछ की जा रही है। जिस दिन सुशांत की मौत हुई उस दिन वह अपार्टमेंट में मौजूद था। कुक का बयान सभी से महत्वपूर्ण है क्योंकि वह उन सभी घटनाओं की तस्वीर पेश करेगा।

ये भी पढ़ें : फिल्म निर्देशक महेश भट्ट साफ-सुथरी छवि के लिए छपवा रहे हैं ‘स्पॉन्सर्ड आर्टिकल’

स्पेशल जांच टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद कर रहे हैं और इसमें तीन अधिकारी शामिल हैं। खबरे हैं कि बांद्रा ऑफिस में सीबीआई मामले के मुख्य जांच अधिकारी भूषन बेलनेकर से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही डीसीपी ऑफिस में मिलने के बाद दस्तावेज भी सौंपे जा चुके हैं। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने CBI की टीम को सुशांत सिंह की डायरी, लैपटॉप और मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सौंप दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X