ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चेहरे से उठा पर्दा
Television Telly News

ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चेहरे से उठा पर्दा

टीवी पर 22 नवंबर को शुरू हुए अलौकिक शक्तियों से प्रेरित काल्पनिक धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चेहरे से पर्दा उठ गया है। इस किरदार को निभाने के लिए टीवी के एक लोकप्रिय अभिनेता का चुनाव किया है। इस सीरीयल में ‘ब्रह्मराक्षस’ का किरदार चेतन हंसराज निभाने वाले हैं।

चेतन ने टीवी कुछ ही समय पहले लोकप्रिय धारावाहिक ‘राधाकृष्ण’ में भी चेतन ने लंकापति रावण का किरदार निभाया है। और अब वह हिस्सा हैं ‘ब्रह्मराक्षस 2’ के। ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में भी उनका किरदार नकारात्मक है। अपने किरदार के बारे में चेतन ने कहा, ‘अलौकिक शक्तियों पर आधारित धारावाहिक मुझे बहुत पसंद आते हैं। मैंने इस शो की कहानी जब पहली बार ही सुनी थी तो मैंने तुरंत हां कर दी। क्योंकि, मुझे लगा कि यह कहानी रोमांच और ड्रामा का सबसे बढ़िया मिश्रण होगी। यही चीजें एक शो को पूरा करती हैं।’

‘ब्रह्मराक्षस 2’ में चेतन ब्रह्मराक्षस यानी एक वेयरवुल्फ की भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार पर चेतन कहते हैं, ‘वेयरवुल्फ की यह सबसे बेहतरीन कहानी है मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। क्योंकि, यह किरदार ऐसा है जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया। जाहिर है कि इस किरदार की अपनी अलग ही चुनौतियां होंगी। इसके लिए मेरे चेहरे पर हैवी प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें कम से कम चार से पांच घंटे जाते हैं।’

बता देंगे धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस 2’ एक लड़की कालिंदी की कहानी है जिसका सामना ब्रह्मराक्षस से होता है। ब्रह्मराक्षस का आतंक और डर बहुत गहरा है। वह शादी होने वाली लड़कियों को उनके शादी के मंडप से ही उठाकर ले जाता है। आगे चलकर इसका सामना कालिंदी को भी करना पड़ता है। चेतन हंसराज के अलावा इस धारावाहिक में निक्की शर्मा और पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X