भोजपुरी वाले ट्रेडिशनल स्टाइल से हटकर मॉर्डन लुक के साथ खेसारी लाल यादव का ‘Red Lipstick’ Song
New Album & Songs Trending Videos

भोजपुरी वाले ट्रेडिशनल स्टाइल से हटकर मॉर्डन लुक के साथ खेसारी लाल यादव का ‘Red Lipstick’ Song

भोजपुरी स्टार और गायक खेसारी लाल यादव (Kahesari Lal Yadav) अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आ गए हैं. इस गाने के बोल हैं ‘रेड लिपस्टिक’ जो इस सोशल मीडिया में जमकर वयारल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा के बीच की कमेस्ट्री काफी रोमांटिक नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी Power Star पवन सिंह का नया गाना हुआ रिलीज, Youtube पर उड़ा रहा गर्दा

खेसारी लाल का ये सांग रेड लिपस्टिक गाने को पहले सिर्फ आडियो पर रिलीज किया गया था लेकिन इसकी पॉपुलर्टी को देखते हुए अब इसका वीडियो भी जारी कर दिया गया है. गाने को खेसारी लाल यादव और खुशुबू तिवारी ने आवाज दी है.

खेसारी लाल को आखिर क्यों भोजपुरी का एक स्टार कलाकार कहा जाता है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गाने को अभी रिलीज हुए दो ही एक ही दिन हुए हैं और तीस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि यूट्यूब पर इसे एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

इस गाने के सबसे खास बात यह है कि इसमें खेसारी लाल यादव का एक नया लुक और अंदाज देखने को मिला. इस गाने में वे अपने पुराने भोजपुरी वाले ट्रेडिशनल स्टाइल से हटकर मार्डन लुक में दिखे. उनके इस नए लुक को लोगों ने खूब पसंद किया. खेसारी के नए गाने की दीवानगी देखकर ऐसा लगता है कि यह कई रिकॉर्ड बनाने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X