ओबेरॉय मेंशन में कोरोना पॉजिटिव का केस, बिल्डिंग सील, कई सितारे क्‍वारंटीन
News NewsAbtak

ओबेरॉय मेंशन में कोरोना पॉजिटिव का केस, बिल्डिंग सील, कई सितारे क्‍वारंटीन

बॉलीवुड एक्‍टर विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की बिल्डिंग ओबेरॉय मेंशन को आज सील कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस हाउसिंग सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हाउसिंग सोसायटी की सी-विंग में एक डॉक्‍टर की 11 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. हालांकि इस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सी-विंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

बता दें कि इस इमारत के सी-विंग में अर्जन बाजवा, चित्रांगदा सिंह, राहुल देव और मुगधा गोडसे, चाहत खन्ना और प्रभू देवा जैसे सितारे रहते हैं. इसके अलावा A और B विंग को भी पूरी तरह क्‍वारंटीन कर दिया गया है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 18601 हो गई है, इनमें से 14,759 केस एक्टिव हैं. इस वायरस से अब तक 590 लोगों की जान जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X