एक्स एडल्ट एक्ट्रेस कहे जाने वाली मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने कुछ दिन पहले जून 2020 में शादी होने की खबर दी थी. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से उन्होंने अपनी शादी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था.
हालांकि इस दोनों ख़बरों के बाद मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए मिया ने लिखा, मेरे पति जो कि एक अहम कर्मचारी हैं, वह छुट्टी के दिन मेरे साथ ऐसे हैंगआउट कर रहे हैं. इस कैप्शन के बाद से फैन्स को यही लग रहा है कि मिया ने सैंडबर्ग से शादी कर ली है.
आपको बताते चलें कि सैंडबर्ग मूल रूप से स्वीडन के रहने वाले हैं. उन्होंने मिया को पिछले साल मार्च में शिकागो में चल रहे एक स्पोर्ट्स शो के दौरान प्रपोज किया था. मिया खलीफा की ये दूसरी शादी है. 2014 से लेकर 2015 के बीच वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं. बता दें कि मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ दी है और एक अमेरिकी स्पोर्ट चैनल में कमंटेटर का काम कर रही हैं.