अब देश की खूबसूरत आधी आबादी ने कहा, #MuskurayegaIndia
Celeb Speaks Television Ye Hui Na Baat

अब देश की खूबसूरत आधी आबादी ने कहा, #MuskurayegaIndia

Muskurayega India

कोरोना (Coronavirus) भले ही पूरी दुनिया पर बेरहमी से अपना कहर बरपा रहा है, पर हम भारतीय (Indians) हर मुसीबत को आसानी से सामना करने के लिए भी मशहूर हैं। शायद इसलिए विश्व में सबसे कम क्षति भारत में ही हुई है। हम भारतीय का मानना है कि जल्द ही जीत जाएगा इंडिया (#JeetJayegaIndia) और मुस्कुराएगा इंडिया (#MuskurayegaIndia)।

कोरोना पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। अपना देश भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि भगवान का शुक्र कहें या सरकार, प्रशासन व आमलोगों का संयम व विश्वास कि हमारा देश दुनिया भर के लिए एक मिसाल बन चुका है। क्योंकि जब साथ देगा सारा इंडिया तो मुस्कुराएगा इंडिया (#MuskurayegaIndia) । इस गाने को फिल्मीनिज्म (#Filmynism) ने बाॅलीवुड व टीवी के फेमस फीमेल स्टार्स के साथ रीक्रिएट किया है। इस मधुर गाने से देश की खूबसूरत आधी आबादी पूरे देशवासियों को जोश दिलाएगी कि जीत जाएगा इंडिया, मुस्कुराएगा इंडिया।

इस वीडियो में बाॅलीवुड, टेलीविजन व भोजपुरी सिनेमा के नामचीन कलाकारों के अलावा माॅडल व रेडियो जाॅकी ने भी सहयोग दिया है। इनमें अभिनेत्री प्राची कोवली ठक्कर, सुमन पटेल, रीना राय, अनुराधा सिंह, खुशबू सावन, उर्मिला महंता, दिव्या द्विवेदी, पाखी हेगड़े, कात्यायनी शर्मा, वंदना चोपड़ा, एंजेल राय, वैष्णवी, एमएसटीवी एंकर योगिता सिंह वालिया व माॅडल आकांक्षा सिंह ने अभिनय किया है।

बता दें कि आरिजिनल गाने को जे-जस्ट म्यूजिक (JJust Music) की तरफ से कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। इस खूबसूरत गाने को गाया है विशाल मिश्रा ने, म्यूजिक भी विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) का ही है, जबकि इसका लिरिक्स कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने लिखा है। कौशल किशोर मूल रूप से बिहार के ही हैं। वीडियो देखने के लिए फिल्मीनिज्म के फेसबुक पेज पर जाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X